Bihar Police Encounter : बिहार पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चली कई राउंड गोलियां, बाल-बाल बची टीम, एक गिरफ्तार

Bihar Police Encounter : बिहार पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। पुलिस शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है...

पुलिस शराब तस्करों में मुठभेड़- फोटो : social media

Bihar Police Encounter : बिहार के सभी जिलों से पुलिस पर हमले की खबर अक्सर सामने आ रहे है। वहीं पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। दरअसल, मामला किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव का है। जहां देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।

एक आरोपी गिरफ्तार 

जानकारी अनुसार सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की, तो कार सवार तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। इस दौरान एक तस्कर को दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुपौल निवासी जितेंद्र साह के रूप में हुई है। 

फायरिंग में बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

उसकी कार से 201 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, यह खेप बंगाल के दालकोला से किशनगंज के रास्ते सुपौल लाई जा रही थी। वहीं मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने पुलिस पर तीन राउंड गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह समेत जवान सुरक्षित बच गए।

कैसे हुई कार्रवाई

एसपी सागर कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम देर रात एनएच-327ई पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार लग्जरी कार ने चेकिंग प्वाइंट देखकर नैंगसिया कुशपाड़ा लिंक रोड पर मोड़ ले लिया। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया और नया टोला कुशपारा गांव के पास घेराबंदी कर दी। इसके बाद फायरिंग हुई और एक तस्कर को पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से कार, 201 लीटर विदेशी शराब और अन्य सामान जब्त किया है। फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।