व्यापारी हत्याकांड में बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे बाद ही हत्यारों का खुलासा, जानिए डिप्टी सीएम के इलाके में किसने किया मर्डर

barhiya businessman murder - फोटो : news4nation

Bihar News : लखीसराय जिले के बड़हिया में हुए शत्रुघ्न हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ने का दावा कर रही है। इस घटना को लेकर इलाके में अब भी आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

लखीसराय के बड़हिया में खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न कुमार की हत्या शुक्रवार शाम अपराधियों ने कर दी। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर जब अपने गांव डुमरी जा रहे थे तभी गंगासराय के आसपास उन्हें गोली मार दी गई। मृतक की दुकान बड़हिया बाजार के श्री कृष्ण चौक के पास थी। मृतक की पहचान शत्रुघ्न कुमार (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय घटी जब वे दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे। गंगासराय गैस गोदाम के पास अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी।  


डिप्टी सीएम का सख्त निर्देश 

वहीं हत्या की घटना के बाद उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बड़हिया प्रखंड के गंगासराय पंचायत अंतर्गत डुमरी लोहरा निवासी शत्रुघ्न साव की अपराधियों द्वारा हत्या की घटना अत्यंत दुखद है। बिहार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया है कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित हो। 


विरोध में स्थानीय व्यापारियों सहित आम लोगों ने सड़क पर उतरकर भारी विरोध किया. शुक्रवार रात से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 80 को जाम कर लोगों ने विरोध जताया. करीब 12 घंटे तक एनएच 80 जाम रहा जिस कारण पूर्वी बिहार के कई जिलों में आने जाने वाले हजारों वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई. इस बीच शनिवार सुबह डीएसपी शिवम कुमार के आश्वासन दिया कि हत्यारों को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद लोगों ने धरना खत्म किया जिससे जाम टूटा.