चोरों से थाना भी नहीं है सुरक्षित, बिहार पुलिस की मौजूदगी, CCTV की निगरानी के बाद भी थाना परिसर से हो गई चोरी

Kawaiya police station - फोटो : news4nation

Bihar News: जिन पुलिस थानों के भरोसे आम लोगों को उम्मीद होती है कि अपराध की घटनाओं पर रोक लगेगी, वही पुलिस थाना अब चोरी का सबसे आसान ठिकाना बना है. स्थिति ऐसी कि जहां थाना में पुलिस भी मौजूद है और सीसीटीवी भी लगे हैं, वहीं से बाइक की चोरी हो जाती है. यहां तक कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. थाना से चोरी की यह वारदात लखीसराय जिले के कवैया थाना में हुआ है. 


लखीसराय के बड़हिया थाना के खुटहाडीह निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वे 6 अगस्त को लखीसराय न्यायालय से कागजात लेकर कवैया थाना गए थे. उन्होंने अपना मोटर साईकिल थाना परिसर में ही लगाया और सी० सी० टी वी कैमरा की जद में था. जब वे थाना के काम निपटाकर बाहर आये तो वहां बाइक नहीं था. 


बाद में जब थाना अध्यक्ष तथा मुंशी को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल का लॉक तोड़कर लेकर जा रहा है. चोरी की इस घटना से हर कोई हैरान है. 


कमलेश की रिपोर्ट