सूरजगढ़ा अस्पताल पर एसडीएम का शिकंजा: गंदगी और लापरवाही पर भड़के अधिकारी, सुधार का दिया 'अल्टीमेटम'

सूरजगढ़ा CHC के निरीक्षण में गंदगी और लापरवाही पर SDM प्रभाकर कुमार सख्त नजर आए, उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर व सुपरवाइजर को शो-कॉज का निर्देश दिया।

  • Lakhisrarai : लखीसराय जिले के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) प्रभाकर कुमार इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 'एक्शन मोड' में हैं। बड़हिया अस्पताल के बाद अब उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सूरजगढ़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गंदगी, संसाधनों के दुरुपयोग और डॉक्टरों की अनुपस्थिति जैसी गंभीर खामियां मिलने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। 

    गंदगी और अव्यवस्था देख बिफरे एसडीएम

निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रभाकर कुमार ने पाया कि अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने इसे एक "सीरियस मैटर" करार देते हुए कहा कि इतने बड़े अस्पताल में बुनियादी स्वच्छता का अभाव चिंताजनक है। सफाई में कोताही बरतने के आरोप में संबंधित सुपरवाइजर को 'शो-कॉज' (कारण बताओ नोटिस) जारी करने का निर्देश दिया गया है। 

अनुपस्थित डॉक्टर पर गिरेगी गाज

अस्पताल में ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को लेकर भी एसडीएम का रुख सख्त दिखा। एक डॉक्टर के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर उन्होंने फोन पर फटकार लगाई। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि डॉक्टर तुरंत काम पर नहीं लौटते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई और शो-कॉज किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। 

संसाधन हैं मगर जगह की कमी से जूझ रहे मरीज

एसडीएम ने गौर किया कि सीएचसी सूरजगढ़ा में प्रतिदिन 200 से 250 मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अस्पताल का वर्तमान ढांचा काफी संकरा (Congested) है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। मीटिंग हॉल की कमी को देखते हुए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक औपचारिक प्रस्ताव भेजने को कहा है ताकि प्रशासनिक स्तर पर विकास कार्यों को गति दी जा सके। 

बड़हिया की कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बता दें कि बीते 22 जनवरी को एसडीएम ने बड़हिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने 7 डॉक्टरों और 6 कर्मियों पर गाज गिराई थी। लगातार हो रहे इन निरीक्षणों से जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सूरजगढ़ा सीएचसी को बड़हिया-पिपरिया की तर्ज पर अत्याधुनिक और सुविधाजनक अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।

रिपोर्ट - कमलेश  कुमार