Bihar News : बिहार में शर्मसार हुई माँ की ममता, प्लेटफ़ॉर्म पर नवजात बच्ची को छोड़कर हुई फरार

Bihar News : बिहार में माँ की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. एक माँ ने प्लेटफॉर्म पर नवजात बच्ची को छोड़ दिया और फरार हो गयी.....पढ़िए आगे

माँ की ममता शर्मसार - फोटो : KAMLESH

LAKHISARAI : किऊल रेलवे स्टेशन पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक नवजात बच्ची को उसकी मां प्लेटफार्म नंबर तीन स्थित PWI ऑफिस के पीछे रोता-बिलखता छोड़ कर चली गई। इस हृदय विदारक घटना ने जहां मां की ममता पर सवाल खड़े किए, वहीं रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार, सोमवार को किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर PWI ऑफिस के पीछे से एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

रेलवे पुलिस बनी जीवनदायिनी

आरपीएफ के उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार और जीआरपी किऊल की महिला उप निरीक्षक प्रियदर्शी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि नवजात बच्ची जीवित अवस्था में है और रो रही है। बिना किसी देरी के, बच्ची को तत्काल रेलवे हेल्थ यूनिट, किऊल ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।

चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सौंपा गया शिशु

प्राथमिक उपचार के बाद, बच्ची को लखीसराय की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) को सौंप दिया गया। समिति के सदस्य मुकेश कुमार महिला स्टाफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शिशु को सुरक्षित संरक्षण में लिया। बच्ची अब CWC की देखरेख में है और उसे बेहतर भविष्य देने का प्रयास किया जा रहा है।

सीसीटीवी फुटेज की अनुपलब्धता से जांच में बाधा

रेलवे पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर बच्ची को छोड़ा गया था, वहां कोई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है। इस कारण बच्ची को छोड़ने वाले की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची को छोड़ने वाले की तलाश में जांच जारी है। यह घटना समाज में बच्चों के प्रति बढ़ती उदासीनता और सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को उजागर करती है।

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट