BIHAR NEW RAILWAY STATION - बिहार में एक और रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, इस इलाके के लोगों के लिए पटना आना होगा आसान, निरीक्षण के बाद DRM बोले – जल्द शुरू होगा ट्रेनों का ठहराव
BIHAR NEW RAILWAY STATION - बिहार के किऊल मोकामा रेलखंड पर बने रेलवे स्टेशन को जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम ने कहा कि जल्द ही यहां से ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा।
![BIHAR NEW RAILWAY STATION - बिहार में एक और रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, इस इलाके के लोगों के लिए पटना आना होगा आसान, निरीक्षण के बाद DRM बोले – जल्द शुरू होगा ट्रेनों का ठहराव BIHAR NEW RAILWAY STATION - बिहार में एक और रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, इस इलाके के लोगों के लिए पटना आना होगा आसान, निरीक्षण के बाद DRM बोले – जल्द शुरू होगा ट्रेनों का ठहराव](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025161708-0-81c39728-22d7-451c-9e8d-9b83e73a9085-2025161708.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - बिहार में रेलवे द्वारा लगातार सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। न सिर्फ नए जगहों पर पटरियां बिछाई जा रही है। साथ ही नए स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में एक और नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। अशोकधाम रेलवे स्टेशन नाम के स्टेशन को लखीसराय जिले में बनाया गया है। बुधवार को दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने नए बने स्टेशन का निरीक्षण किया।
किऊल-मोकामा रेलखंड पर बने स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने ऊल-झाझा रेलखंड स्थित वंशीपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
यात्रियों के लिए जरुरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश
डीआरएम ने अशोकधाम स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को अविलंब निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही अशोकधाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे टिकट काउंटर, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराने का निर्देश दिया। ताकि ट्रेनों का ठहराव होने पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो।
वंशीपुर स्टेश पर एफओबी बनाने का निर्देश
डीआरएम ने वंशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसटी, किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के अलावा अशोकधाम स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राजू कुमार भी मौजूद थे।