सूर्यगढ़ा में गूंजा नारा “रोड नहीं तो वोट नहीं”! तीन गांवों के हजारों लोगों ने किया मतदान बहिष्कार का एलान

Suryagarha boycott of the elections- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है, लेकिन सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। पिपरिया प्रखंड के तीन गांव कन्हरपुर, पिपरिया डीह और बसौना के ग्रामीणों ने एकजुट होकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक गांवों में सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे।


ग्रामीणों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा बुलंद करते हुए कहा कि सालों से सड़क निर्माण की मांग उठाने के बावजूद सरकार और जनप्रतिनिधियों ने उनकी सुध नहीं ली। बरसात के दिनों में कीचड़ और दलदल से भरी सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है, जिससे आम लोगों का जीवन त्राहिमाम की स्थिति में पहुंच जाता है।


ग्रामीणों का आरोप है कि हर चुनाव में नेता केवल वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब गायब हो जाते हैं। इस बार उन्होंने ठान लिया है कि विकास के बिना किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे।

ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि “सड़क हमारी बुनियादी जरूरत है, इसे पूरा किए बिना हम मतदान नहीं करेंगे।” स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक दलों के लिए यह फैसला सिरदर्द बन गया है। चुनावी माहौल के बीच यह मुद्दा अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है।

कमलेश की रिपोर्ट