'सांसद-विधायक में खटपट कराना चाहते हैं कुछ लोग', विजय सिन्हा ने विरोधियों को लताड़ा, लखीसराय में आईटीआई सहित किसानों के लिए बड़ी सौगात
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने उन लोगों को जमकर लताड़ा है जो उनके और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बीच अच्छे रिश्ते नहीं होने का दावा करते हैं.
Vijay Sinha : उप मुख्यमंत्री सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र को एक साथ कई बड़ी सौगात दी. उन्होंने लखीसराय के बड़हिया में टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास किया. साथ ही बड़हिया में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का भी शुभारंभ किया. रामाश्रय बाबू आईटीआई की कुल क्षमता 216 सीटों की है. इसमें फ़िलहाल 90 दाखिला भी हो चुका है. वहीं इस आईटीआई का भव्य बिल्डिंग अगले कुछ समय में बनकर तैयार होगा. यह बिहार के उन चुनिंदा आईटीआई में है जहां महिला और पुरुष दोनों को एक ही छत के नीचे आधुनिक उपकरणों से युक्त परिसर में औद्योगिक प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा, रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भरता की नई राह दिखाएगा। अब लखीसराय का युवा बिहार नहीं, देश के विकास में तकनीकी योगदान देगा। लखीसराय जिले का दूसरा ITI बनने जा रहा है, जिससे जिले और आसपास के बच्चों को अपने घर के पास ही तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
वहीं बड़हिया में टाल विकास केंद्र का क्षेत्रीय कार्यालय दलहन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध बड़हिया के किसानों को कई प्रकार की सेवाएं मुहैया कराएगा. दलहन और अन्य फसलों से संबंधित उन्नत तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ यहां के दलहन किसानों को मिलेगा. इस कार्यालय की स्थापना से उन्हें बीज, तकनीक, सिंचाई और विपणन संबंधी चुनौतियों से राहत मिलेगी।
वहीं लखीसराय में कृषि विभाग, बिहार सरकार की ओर से जिले में 4171.03 लाख की लागत से कृषि उत्पादन बाजार समिति के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. इन परियोजनाओं से जिले में कृषि उत्पादकता, बीज गुणवत्ता और बागवानी क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी.
विरोधियो पर बरसे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़हिया में अपने विरोधियों को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सांसद और विधायक के बीच खटपट कराना चाहते हैं. ऐसे लोग कई प्रकार की बयानबाजी करते हैं. बिना नाम लिए उनका संकेत मुंगेर सांसद ललन सिंह की ओर था जिन्हें लेकर एक वर्ग विशेष के लोग दावा करते हैं कि उनसे विजय सिन्हा के अच्छे संबंध नहीं हैं. जबकि विजय सिन्हा ने सिरे से नकारा और खटपट कराने वालों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि उनकी ताकत आम जनता है जिनके कारण आज वे इस मुकाम पर हैं. उन्होंने कहा कि वे सबका सम्मान करना ही अपना मूल समझते हैं, इसलिए सड़क पर जूता सिलने वाला का भी पैर छूते हैं क्योंकि जनता ही उनकी असली ताकत है.
कमलेश की रिपोर्ट