Gardening Tips: ठंड में इस तरह से लगाएं गुलाब के पौधे, इसका नाजुक तरीके से रखें ख्याल
जिसे भी पौधों का शौख है, वो अपने घरों में गुलाब का पौधा जरूर लगाता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये पौधा जल्द मर जाता है। कुछ पौधों से फूल नहीं आते। ऐसे में हम आपको आज इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप आराम से अपने घर पर गुलाब का
गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग घर में गुलाब का पौधा जरूर लगते हैं। गुलाब के रंग-बिरंगे फूल और महक घर की रौनक को बढ़ा देते हैं। नवंबर के महीने में गुलाब के पौधे की खास तरह से देखभाल करनी चाहिए। इस समय गुलाब के पौधे को पानी और खाद देना बेहद जरूरी होता है। हालांकि कई बार होता है कि गुलाब का पौधा सही से फलता फूलता नहीं है आईए जानते हैं गुलाब को गमले में लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही इसका किस तरह से केयर करना चाहिए।
सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि आपके पास कौन सा गुलाब है। अगर आपके पास देसी गुलाब है, तो इसे बहुत केयर की जरूरत नहीं होती है। हालांकि अगर आप इंग्लिश रोज प्लांट लगा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गुलाब के पौधे के लिए मिट्टी बालू वाली होनी चाहिए। सिर्फ ब्लैक सॉइल का इस्तेमाल न करें। गुलाब के पौधे के लिए किचन वाले कंपोस्ट से ज्यादा बेहतर गोबर की खाद हो सकती है। मिट्टी को कड़क होने ना दें। उसकी बीच-बीच में खुदाई करते रहें, ताकि पानी आसानी से पौधे में भी जा सके और एक्स्ट्रा पानी निकल सके।
अगर गुलाब का पौधा सूख रहा है, तो आपके घर पर बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सुखे गोबर और थोड़े से सिटरस फूड्स के छिलके जैसे संतरा आदि के छिलके लेकर इसे एक बाल्टी पानी में दो-तीन दिन के लिए रख दें। इसके बाद आप उसे साफ पानी में मिलकर अपने गुलाब के पौधों में डालें। स्प्रे बोतल की मदद से पत्तियों पर भी छिड़काव करें। इसे आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में गुलाब का पौधा हरा भरा रहेगा।
गुलाब का पौधा ठंड में बहुत अच्छे से फलता फूलता है, इसलिए इसे सीधे सूरज की रोशनी में नहीं रखना चाहिए। गर्मी के मौसम में दोपहर के वक्त आपको गुलाब के पौधे को सीधे धूप से बचना चाहिए। ध्यान रखें कि गुलाब के पौधे में ज्यादा पानी देना भी हानिकारक हो सकता है और पौधे खराब हो सकते हैं। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में पानी देने के लिए नियम बना लें कि सप्ताह में एक बार ही पौधे में पानी दें। इसके अलावा पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव करें, जिससे पत्तियों की सुंदरता बढ़ेगी।