अगर आपने भी अपने बेडरूम में रखा है आइना, तो इसे तुरंत हटा दें; जानें इसका नेगेटिव पॉइंट
अक्सर हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हमारे जीवन पर लगातार प्रभाव डालता है। हमें कई ऐसे वास्तु शास्त्र नहीं पता है। इसलिए आपके जीवन से जुड़ा एक महत्व वास्तु शास्त्र आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
दीपावली का पर्व जैसे-जैसे सामने आ रहा है, बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। खरीदारी का दौर शुरू हो गया है। कोई लाइट खरीदता है, कोई फर्नीचर खरीदता है तो कोई कुछ और ले रहा है। लेकिन, यदि आप इस फेस्टिव सीजन में ड्रेसिंग टेबल ला रहे हैं, तो घर में सही दिशा में ही इसे रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन में अपना प्रभाव डालती है। इसलिए ड्रेसिंग टेबल को भी रखने की एक निश्चित दिशा और नियम बताए गए हैं। इन नियमों की अनदेखी करने से दांपत्य जीवन में आने वाली खुशियां हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त हो सकती हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर घर में ड्रेसिंग टेबल रखने की सही दिशा कौन सी है?
घर में रखी ड्रेसिंग टेबल आपकी किस्मत बदल सकती है। बशर्ते दिशा और स्थान सही हो। वहीं, नियमों की अनदेखी या गलत दिशा में रखने से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसका अनदेखी करने वाले पति-पत्नी में तकरार बढ़ सकती है। साथ ही घर में धन संकट भी पैदा हो सकता है। इसलिए जरूरी कि यदि आप घर में ड्रेसिंग टेबल लाएं तो दिशा और स्थान का विशेष ध्यान रखें।
बैडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखना अशुभता का कारक बन सकता है। ऐसे में यदि बेड के भी किसी हिस्से में शीशा लगा है तो उसे तत्काल हटा देना चाहिए। दरअसल, वास्तु शास्त्र में ऐसा शीशा आयु को कम करने वाला बताया गया है। इसके अलावा, कोशिश करें कि बेड के सामने भी आईना न हो, क्योंकि बेड के सामने आईना होने से पति-पत्नी पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे पति-पत्नी में हमेशा तनाव रह सकता है।
बेडरूम में दरवाजे के अंदर की ओर शीशा नहीं लगाना चाहिए, ऐसा सिर्फ एक ही स्थिति में कर सकते हैं यदि दरवाजा ईशान दिशा की ओर हो। पलंग पर सोते हुए व्यक्ति का प्रतिबिंबित शीशे में नहीं आना चाहिए। अगर किसी कारण से आईने में सोते समय प्रतिबिंब पड़ रहा है, तो आईने पर हल्का पर्दा लगा दें।
घर में रखा शीशा या फिर ड्रेसिंग टेबल आपकी किस्मत को बदल सकता है। यदि ये सही दिशा में होंगी तो लाभ होगा और गलत दिशा आपको कंगाल बना सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की या दरवाजे के सामने न रखें, क्योंकि बाहर से आने वाला प्रकाश परावर्तित होकर नेगेटिविटी अपनी कमरे में फैलाता है।