Bihar News: मधेपुरा में पूर्व मुखिया के पति की हत्या, बीच सड़क पर घेर कर अपराधियों ने सिर, मुंह और सीने पर दागी गोली, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखियाा पति की हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा...

हत्या
पूर्व मुखिया पति की हत्या- फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति की हत्या कर दी है। पूरा मामला मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनामुखी का है। जहां बुधवार रात बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी के पति संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है।

मुखिया पति की हत्या

मुखिया पति के हत्या के बाद गुरुवार सुबह से ही स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने सोनामुखी बाजार की सभी दुकानें बंद कर दीं और सड़कों को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की है। बताया गया कि बमबम भगत कुछ लोगों के साथ सोनामुखी कचहरी के पास भुट्टा खा रहे थे। उसके बाद वह पास की पान दुकान पर पान खाने पहुंचे। जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर, मुंह और सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल 

हत्या की सूचना मिलते ही रतवारा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छानबीन के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

जांच में जुटी पुलिस 

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक की पत्नी और बच्चे खगड़िया स्थित मायके में थे। फिलहाल ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि इन दिनों अपराधिक घटनाएं चरम पर है। एक के बाद एक हो रहे अपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया है। 

Editor's Picks