Bihar News : मोतीहारी में 112 का चालक नेपाल से करता था रुपयों का लेनदेन, एसपी ने आरोपी को किया निलंबित, सेवा समाप्ति के लिए विभाग को लिखा पत्र

Bihar News : मोतिहारी एसपी ने डायल 112 के चालक को नेपाल से रूपयों का लेन देन करने आरोप में सस्पेंड कर दिया है. वहीँ सेवा समाप्ति के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है....पढ़िए आगे

Bihar News : मोतीहारी में 112 का चालक नेपाल से करता था रुपयों का लेनदेन, एसपी ने आरोपी को किया निलंबित, सेवा समाप्ति के लिए विभाग को लिखा पत्र
112 का चालक सस्पेंड - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतिहारी में 112 गाड़ी का ड्राइवर नेपाल से जुड़कर रुपयों का लेनदेन सहित कई संदिग्ध करोबार कर रहा था। जांच में नेपाली नम्बर से रुपया लेनदेन व संदिग्ध सामान मंगाने सहित संदिग्ध आचरण पाया गया । एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरसिद्धि थाना 112 के ड्राइवर रामबालक सिंह को निलंबित करते हुए सेवा समाप्ति के लिए विभाग को पत्र लिखा है। एसपी के कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हरसिद्धि थाना 112 की गाड़ी के ड्राइवर रामबालक सिंह की संदिग्ध गतिविधि की शिकायत मिली थी । शिकायत की जांच तकनीकी शाखा के पुअनि अम्बेश कुमार से कराया गया। जांच में 112 ड्राइवर रामबालक सिंह की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी । 

ड्राईवर के मोबाइल पर नेपाल से रुपया लेनदेन सहित संदिग्ध समान मंगवाने के साक्ष्य मिले। जांच रिपोर्ट पर करवाई करते हुए ड्राइवर को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया ।वही सेवा समाप्ति के लिए विभाग को पत्र भेजा जाएगा।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks