नहर में गिरी तेज रफ्तार थार, शिक्षक की मौत, चार गंभीर, दोस्त की शादी से लौटने के दौरान हुआ हादसा
Motihari - खबर पूर्वी चंपारण के रक्सौल से जुड़ी है, जहां देर रात तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर घोड़ासहन नहर में गिर गई। हादसे के दौरान थार में पांच लोग मौजूद थे। त्रिलोकीनाथ मंदिर के समीप हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। नहर की गहराई और गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद ग्रामीणों ने एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।
पुलिस ने सभी को भेजा अस्पताल
सूचना मिलते ही रक्सौल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एसआरपी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने रामगढ़वा के शिक्षक रैयाज आलम उर्फ लड्डू को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दोस्त की शादी से लौटने के दौरान हादसा
घायलों की पहचान रामगढ़वा निवासी राजकुमार गुप्ता, कुणाल गुप्ता, दिलीप कुमार (चालक) और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। दरअसल, रैयाज आलम अपने अन्य चार दोस्तों के साथ थार से एक शादी में शामिल होने गए हुए थे। लौटते समय रक्सौल के त्रिलोकीनाथ मंदिर के पार थार रेलिंग तोड़ कर नहर में जा गिरी।