Bihar News : बिहार में 10 हज़ार अपात्र राशनकार्डधारियों पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने लाभुकों को जारी किया नोटिस
MOTIHARI : मोतीहारी जिला के अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने इनकम टैक्स भरने वाले, लग्जरी वाहन खरीदने वाले, किसान निधि योजना का लाभ लेने सहित दस हज़ार अपात्र राशनकार्ड धारियों का राशन कार्ड रद्द करने की बड़ी कार्रवाई किया है। एसडीओ ने सभी अपात्र दस हज़ार राशनकार्ड धारियों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है।
एसडीओ की कार्रवाई से फर्जी तरीके से राशनकार्ड से मुफ्त राशन उठाने वाले में हड़कंप मच गया है। एसडीओ ने राशनकार्ड से अटैच आधार कार्ड जांच में भारी फर्जीवाड़ा पकड़ा है। फर्जी तरीके से राशनकार्ड बनवाकर सरकार को भारी चुना लगाया जा रहा था। अरेराज अनुमंडल प्रशासन ने संग्रामपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर व अरेराज प्रखंड के दस हज़ार अपात्र लाभुकों का राशनकार्ड रद्द करने की तैयारी में जुटा है।
अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने भारी फर्जीवाड़ा को पकड़ते हुए दस हज़ार अपात्र राशनकार्ड रद्द करने के तैयारी में जुटे है। एसडीओ के जांच में जिस आधार पर राशनकार्ड बनवाकर लाभुक सरकार की मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे है। उसी आधार कार्ड जांच में लाभुक लग्जरी वाहन के मालिक, लाखो का इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे है तो पति पत्नी 5 -5 एकड़ जमीन पर किसान सम्मान योजना का लाभ उठाते पकड़े गए।
एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल के चारों प्रखंड के दस हज़ार अपात्र लाभुकों को राशन कार्ड रद्द करने के लिए नोटिस किया है। एक साथ दस हज़ार फर्जी राशनकार्ड पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट