Bihar Crime: मोतिहारी में अवैध संबंध के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या, शादी से ठीक 2 महीना पहले टूटा घर का सपना

मोतिहारी के रघुनाथपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक मुस्तफा अंसारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

 bihar crime
bihar crime- फोटो : social media

Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 24 साल के युवक मुस्तफा अंसारी को  सुधीर सहनी नाम के एक युवक ने चाकू के हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपी शख्स की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इस वजह से आरोपी ने गुस्से में आकर मुस्तफा अंसारी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। अफसोस की बात या है कि मृतक की 18 जून को शादी होने वाली थी। हालांकि, अब उसके मौत के बात शादी के घर में मातम छा गया है।

मामले पर मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने कहा कि जब वह घर लौट रहा था तो उसने देखा कि भाई की स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। उस वक्त ही सुधीर साहनी उसके छोटे भाई को चाकू से मार रहा था। उसने अपने भाई को बचाने की भरपूर कोशिश की  लेकिन आरोपी युवक ने शौकत पर भी हमला कर दिया। मुस्तफा ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग वहां इकट्ठा होने लगे. लोगों को देखते ही आरोपी सुधीर सहनी वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद लोगों ने मुस्तफा को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। वहीं मामले में पुलिस ने एक  संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच में चौंकान वाले सच का पता चला है। बताया जा रहा है कि मर्डर लव अफेयर के चक्कर में किया गया था। मुस्तफा अंसारी का संबंध आरोपी की पत्नी के साथ था। इसको लेकर 10 दिन पहले दोनों के बीच बहस भी हुआ था। उस वक्त आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालांकि, उसने धमकी को हल्के में ले लिया और हत्या कर दी गई। घटना की जांच के लिए सदर एएसपी शिवम धाकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। उसको ढूंढने के लिए पुलिस लगातार खोजबीन कर रही है।


Editor's Picks