Namo Bharat Express Train: पटना पहुंची बिहार की पहली 'नमो भारत एक्सप्रेस' की रैक, इस दिन से पटरियों पर दौड़ेगी ट्रेन, इन जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा

Namo Bharat Express Train: जयनगर से पटना के बीच नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। 24 अप्रैल को पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं इसके पहले नमो भारत ट्रेन की रैक पटना पहुंच गई है।

 Namo Bharat Express
Namo Bharat Express rack reached Patna- फोटो : social media

Namo Bharat Express Train:  बिहार को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। एक ओर जहां बिहार का दूसरा अमृत भारत ट्रेन मिली है तो वहीं दूसरी ओर बिहार की पहली नमो भारत एक्सप्रेस रेन की रैक पटना पहुंच गई है। दोनों ट्रेनों से 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। जानकारी अनुसार जयनगर से पटना के बीच प्रस्तावित 'नमो भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की रैक रविवार को राजधानी पटना के राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स पहुंच गई। 

4 से 5 घंटे में पूरी होगी यात्रा 

16 डिब्बों वाली इस अत्याधुनिक ट्रेन को लेकर रेलवे कर्मचारियों से लेकर आम लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। देश की दूसरी और बिहार की पहली 'नमो भारत' ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल अधिकारियों के अनुसार, यह हाई-स्पीड ट्रेन जयनगर से मधुबनी, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना पहुंचेगी। ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे यात्रा का समय मौजूदा ट्रेनों की तुलना में काफी कम हो जाएगा। फिलहाल जयनगर से पटना की दूरी तय करने में करीब 6 से 8 घंटे लगते हैं, लेकिन 'नमो भारत' ट्रेन यह सफर महज साढ़े 4 से 5 घंटे में पूरा कर लेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन में मेट्रो जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वातानुकूलित कोचों में 1,000 यात्रियों के बैठने और 2,000 से अधिक यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की व्यवस्था होगी। रैक के राजेंद्रनगर पहुंचते ही इसकी तकनीकी और मैकेनिकल जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से कोचिंग कॉम्प्लेक्स में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

ट्रायल और किराया जल्द होगा घोषित

ट्रेन के परिचालन से पहले दो दिनों तक ट्रायल रन प्रस्तावित है। पूर्व मध्य रेलवे ने सफल ट्रायल के लिए विशेष टीमों की तैनाती कर दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, किराए को लेकर अभी मंथन जारी है और इसकी घोषणा एक-दो दिनों में की जा सकती है। अधिकारियों का दावा है कि इसका किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में किफायती होगा। जिससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

संभावित समय-सारिणी

ट्रेन जयनगर से सुबह लगभग 5 बजे प्रस्थान करेगी और करीब 10 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम करीब 6 बजे पटना से रवाना होकर रात 11 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह शेड्यूल यात्रियों के अनुकूल माना जा रहा है और इससे क्षेत्रीय आवागमन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।

24 अप्रैल को होगा भव्य शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को झंझारपुर से न केवल 'नमो भारत' ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि सहरसा से मुंबई के लिए 'अमृत भारत ट्रेन' और दो अन्य पैसेंजर ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बिहार के रेल नेटवर्क के लिए यह दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है।

Editor's Picks