Mahbubani Murder Crime: मधुबनी में भाई कहने पर विवाद के बाद 17 वर्षीय युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मधुबनी में पड़ोसी से विवाद के बाद 17 वर्षीय मोहम्मद दिलकश की छुरा मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी मोहम्मद शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Mahbubani Murder Crime: मधुबनी में भाई कहने पर विवाद के बाद 17 वर्षीय युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Mahbubani Murder Crime- फोटो : freepik

Mahbubani Murder Crime: मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जलधारी चौक के निकट रहने वाले 17 वर्षीय मोहम्मद दिलकश की छुरा मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोपी मोहम्मद शाहनवाज, जो मृतक का पड़ोसी है। उसने दिलकश को घर से बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया।

हत्या का कारण: भाई कहने पर हुआ विवाद

घटना मंगलवार रात की है। बताया जाता है कि मोहम्मद दिलकश ने अपने पड़ोसी मोहम्मद शाहनवाज को भाई कहकर बुलाया, जिससे शाहनवाज नाराज हो गया। उसने इसे अपना अपमान समझा और कहा, "बाप को भाई बोलता है?" इसके बाद, शाहनवाज ने दिलकश को घर से बुलाकर बाइक पर बैठाया और उसे बिजली ऑफिस के सामने ले जाकर छुरा मार दिया। इस वारदात के दौरान दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी, जिसके बाद शाहनवाज ने उसकी पीठ पर छुरा घोंप दिया।

मौत का मामला

छुरा लगने के बाद मोहम्मद दिलकश वहीं पर गिरकर तड़पता रहा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर दिलकश के पिता मोहम्मद अली और अन्य परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि, हायर सेंटर न ले जाकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत पर पुलिस प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।

क्षेत्र में फैली सनसनी

इस हत्या के बाद जलधारी चौक और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिवार में गहरा शोक छाया हुआ है, और परिजन इस घटना से बेहद दुखी हैं। फिलहाल, पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में शांति बनाए रखने के प्रयास कर रही है।

Editor's Picks