Bihar News : मोतिहारी में डीआईजी ने लापरवाह थानेदार को किया सस्पेंड, युवक के अपहरण के बाद एफआईआर दर्ज नहीं करने का था आरोप
Bihar News : मोतिहारी में लापरवाह थानेदार पर कार्रवाई की गयी है. डीआईजी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है की थानेदार ने युवक के अपहरण के बाद एफआईआर दर्ज नहीं किया था....पढ़िए आगे

MOTIHARI : चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने अपहरण के कांड दर्ज करने में लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई किया है। डीआईजी ने मेहसी थानेदार रणधीर कुमार भट्ट को निलंबित किया है। मेहसी थानेदार के लापरवाही से लगभग आठ माह बाद भी अपहृत अबतक बरामद नही हो सका है। मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाजिर गांव में जुलाई 24 में आयी बरात से बेतिया जिला के बैरिया का एक युवक लापता हुआ था। युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने मेहसी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। लेकिन मेहसी थानेदार द्वारा समय से अपहरण का कांड दर्ज कर अनुसंधान नही करने के कारण अबतक अपहृत युवक का कोई सुराग नही मिल सका। पीड़ित द्वारा डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी थी। मेहसी थानेदार के लापरवाही को लेकर डीआईजी ने निलंबित कर दिया है। डीआईजी के कार्रवाई से पीड़ित के आवेदन लेकर दौड़ाने वाले थानेदार में हड़कंप मच गया है।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपहृत व्यक्ति का परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद भी मेहसी थानेदार द्वारा प्राथमिकी दर्ज नही किया गया । प्राथमिकी दर्ज नही करते हुए लापरवाही व शिथिलता को लेकर चंपारण रेंज के डीआईजी द्वारा मेहसी थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बेतिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र से मेहसी थाना क्षेत्र के बखरी नाजिर गांव में जुलाई 24 में एक बारात आया था ।
बारात से एक युवक का अपहरण होने की शिकायत परिजनों द्वारा मेहसी थाना पुलिस को दिया गया। परिजनों द्वारा मेहसी थानेदार को आवेदन देने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही करने के कारण आजतक अपहृत का पता नही चल सका। परिजनों ने कई माह बाद वैरिया थाना में केस दर्ज कराया। वही परिजनों ने बेतिया डीआईजी को आवेदन देकर मेहसी थानेदार के लापरवाही के कारण अबतक व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज किया गया था। गंभीर आरोप को देखते हुए डीआईजी ने मेहसी थानेदार को निलंबित कर दिया।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट