Bihar Crime : मोतिहारी में बेख़ौफ़ बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी से लूटे गहने, विरोध करने पर गोली मारकर किया जख्मी
MOTIHARI : मोतिहारी में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। मोतिहारी के मुफस्सिल थाना इलाके के क्षेत्र में व्यवसायी कृष्णा शाह को सुनसान इलाके में अपराधियों ने गोली मार कर उनसे गहने जेवरात और नगद की राशि लूट लिया। साथ ही उनके पैर में गोली मार दी है।
बताया जा रहा है कि स्वर्णकार कृष्णा साह अपनी दुकान को बंद करके अपने गांव भेरीहरवा जा रहे थे। तब तक पीछा करते हुए अपराधी ने गैस गोदाम के पास ही गाड़ी रोककर उनसे छीनतई की और विरोध करने पर उनके पैर में गोली मार दी। घायल अवस्था में स्वर्ण व्यवसायी को मोतिहारी के निजी नर्सिंग हॉस्पिटल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल के पिता कपिल देव शाह ने कहा कि मेरे बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी है। हम सब काफी दहशत में है। इससे पहले भी मेरे बेटे पर अपराधियों ने हमला किया था। लेकिन इस बार अपराधियों ने छिनतई करते हुए गोली मार दी है।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसआईटीकागठन किया है। अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट