Bihar Health System: बिहार में भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल, विधायक के निरीक्षण में खुली पोल, मचा हड़कंप

मोतिहारी में एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुली है.औचक निरीक्षण में अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल गई.

Bihar Health System
बिहार में भगवान भरोसे चल रहे अस्पताल- फोटो : Reporter

Bihar Health System: मोतिहारी के अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली सामने आई है। गोविंदगंज के भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी के औचक निरीक्षण में अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल गई।विधायक के निरीक्षण के दौरान सुबह 9:30 बजे तक अस्पताल में न तो ओपीडी खुला था और न ही कोई डॉक्टर मौजूद था। अस्पताल परिसर में इलाज के लिए मरीज भटक रहे थे, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था।

विधायक ने बताया कि मरीजों की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि ओपीडी की सभी कुर्सियां खाली पड़ी थीं और डॉक्टर गायब थे। उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को फोन लगाकर फटकार लगाई और सीएस से भी लापरवाह डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस घटना से एक तरफ जहां अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में हड़कंप मच गया है। विधायक के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और डॉक्टरों को बुलाया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हमेशा बनी रहती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। विधायक ने कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलनी चाहिए और इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks