Bihar Crime News : पांडेय जी जरा देख लीजिये ! बिहार में एम्बुलेंस में मरीज ले जाने की बजाय गांजा की हो रही तस्करी, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, गांजा की बड़ी खेप किया बरामद

Bihar Crime News : बिहार में एम्बुलेंस में मरीजों को ले जाए जाने के बजाय गांजा की तस्करी की जा रही है. मोतिहारी पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : पांडेय जी जरा देख लीजिये ! बिहार में एम्बुलेंस में मरीज ले जाने की बजाय गांजा की हो रही तस्करी, पुलिस ने 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, गांजा की बड़ी खेप किया बरामद
एम्बुलेंस से गांजा खेप बरामद - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतीहारी पुलिस के सामने मादक पदार्थ तस्करों का अनोखा तरीका भी काम नही आया। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरपुर थाना पुलिस ने एम्बुलेंस से गांजा तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने एम्बुलेंस में मरीज के बेड पर गांजा की खेप बरामद किया है। वही पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी का बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में जुटी है। एम्बुलेंस से गांजा की तस्करी का खुलासा से हड़कंप मच गया है।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एम्बुलेंस से मादक पदार्थ तस्कर बड़ी खेप ले कर जा रहे है। एसपी ने सूचना सत्यापन के बाद हरपुर थाना पुलिस को सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया। दण्डाधिकारी की उपस्थिति में हरपुर थाना पुलिस ने एक एम्बुलेंस की जांच किया तो भौचक रह गयी। एम्बुलेंस में मरीज के बेड पर गांजा का अनोखी तरीके से पैकेट रखा गया था। पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर चालक से पूछताछ किया गया। पूछताछ में चालक ने तस्करी की बात स्वीकार करते हुए बड़ा खुलासा किया है। पुलिस एम्बुलेंस को जब्त करते हुए करवाई में जुटी है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर हरपुर थाना के  बड़वा पेट्रोल पंप के पास से एक एंबुलेंस BR01PL2205 से सात पैकेट करीब 78 kg गंजा एम्बुलेंस बरामद किया गया। वही पुलिस ने चालक आशुतोष कुमार पिता अरविंद कुमार ठाकुर ग्राम हरिशंकर मनियारी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर को आदापुर सीओ के उपस्थित में  गिरफ्तार किया गया। चालक के निशानदेही पर रक्सौल हरदिया से गांजा तस्कर जाकिर खान व कादीर खान पिता नथु खान के कबाड़ पर रक्सौल थाना के सहयोग से छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में  करीब 80 kg गंज बरामद किया गया। दोनों तस्कर जाकिर खान कादिर खान पिता नट्टू खान को रक्सौल थाना के द्वारा  गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है की सरकारी एम्बुलेंस है। सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में चलता है। वहीँ चालक भी मुजफ्फरपुर का है। चालक के पास से ID कार्ड बरामद हुआ है जो सदर अस्पताल का है।            

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट