बिहार में 10 लाख का ईनामी खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, NIA और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Motihari News: बिहार की मोतिहारी पुलिस और NIA की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकवादी काश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
N4N डेस्क: बिहार के मोतिहारी जिले में नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोतिहारी पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी काश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता से कार्रवाई की. बलबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से खालिस्तानी नेटवर्क की बड़ी साजिशों का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि किया है.
गलवड्डी पिछले कई वर्षों से फरार था और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में वांछित था. एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद लम्बी मशक्कत के बाद आखिर कार गलवड्डी को बिहार के मोतिहारी में गिरफ्तार किया गया है.
जेल पर हमलाकर छुड़ाया गया था खालिस्तानी
दरअसल, 27 नवंबर, 2016 को सुबह नौ बजे बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी की मदद से ही गैंगस्टरों ने पुलिस वर्दी पहन उच्च सुरक्षा वाली जेल में घुसपैठ कर छह खतरनाक कैदियों समेत गैंगस्टर हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू, गुरप्रीत सिंह सेखों, अमनदीप सिंह ढोटियां, कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा दीओल, कश्मीर सिंह उर्फ गलवड्डी और गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की गोंडर को फरार करवाया था. इस चर्चित जेल ब्रेक काण्ड में चार बदमाशों को जेल से बाहर ले जाने में कामयाब रहे थे. चार बदमाशों में विक्की, प्रेमा लाहौरिया शामिल थे।भागने के बाद ये दोनों राजस्थान के श्रीगंगानगर में छिपे हुए थे. पंजाब पुलिस ने 2018 में विक्की और प्रेमा का एनकाउंटर कर दिया था। जब मिंटू पकड़ा गया था. उसकी जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. लेकिन गलवड्डी तब से फरार था. तदुपरांत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इसकी तलाश में 23 मई 2023 को इसके सर पर 10 लाख का ईनाम घोषित किया.
रिपोर्ट - हिमांशु कुमार