Motihari Fire:मोतिहारी मे धू-धूकर जल गयीं लग्जरी बस,बस में सवार थे करीब 150 लोग, टला बड़ा हादसा

Motihari Fire: मोतिहारी में एक बड़ा हादसा टल गया। एक चलती हुई लग्जरी बस में आग लग गई, जो सुपौल से दिल्ली की ओर जा रही थी।

 धू-धूकर जल गयीं  लग्जरी बस
बड़ा हादसा टल गया- फोटो : Reporter

Motihari Fire: मोतिहारी में एक बड़ा हादसा टल गया। एक चलती हुई लग्जरी बस में आग लग गई, जो सुपौल से दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में लगभग 150 यात्री सवार थे। यात्रियों के अनुसार, सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि आग तीन किलोमीटर पहले से ही सुलग रही थी। यह बस शिवमहिमा कंपनी की थी।

 घटना स्थल पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन विकराल आग के सामने सभी बेबस थे। अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। यह घटना पीपरा कोठी थाना क्षेत्र में हुई।

गनिमत ये रही की बस से सभी यात्रियों को उतार लिया गया।वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks