BIHAR INTER EXAM 2025 : काम नहीं आया जुगाड़ ! इंटर परीक्षा में देर से पहुंची कई छात्राएं, सीढ़ी लगाकर बाउंड्री से लगायी छलांग, फिर भी नहीं दे पायी परीक्षा
Motihari : मोतिहारी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी। समय पूरी होने के बाद परीक्षा केंद्र पर बाहर से बांस की सीढ़ी के सहारे बाउंड्री से कूद रहे परीक्षार्थियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जिला मुख्यालय के एमजेके गर्ल्स प्लस टु परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे है कि परीक्षा केंद्र पर दण्डाधिकारी पुलिस बल कहाँ थे कि परीक्षार्थी सीढ़ी लगाकर बाउंड्री कूदकर अंदर कूदते रहे। हालांकि परीक्षार्थियों के नयी तकनीक लगाकर बाउंड्री कूदना भी काम नही आया। लेट से पहुचने के कारण परीक्षार्थियों को अंदर से दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा बाहर निकाल दिया गया। वही सूचना पर कई वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्र पर पहुचकर जांच किया गया। वही जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा जिला सहित अनुमंडल के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्राधीक्षक,दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
दरअसल मोतिहारी के एमजेके इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर जिला के 20 विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं का सेंटर बनाया गया है। जिस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के परीक्षा में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब 9 बजे के बाद परीक्षा देने पहुंची लगभग 20 से ज्यादा छात्राएं केंद्र पर पहुंची थी। 9 बज जाने के कारण परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो गया था। छात्राएं परेशान हो गईं। बाद में इन छात्राओं के साथ आए अभिभावकों ने एक सीढ़ी का जुगाड़ किया। जिसके सहारे छात्राएं विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गईं। वैसे जान को जोखिम में डालकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बावजूद ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने छात्राओं को बाहर निकाल दिया।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट