Bihar Crime : मोतिहारी में बाज़ार से लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Motihari : मोतिहारी में अपराधियों ने बाजार से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान अमोद कुमार (पिता: रामाध्या प्रसाद यादव) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अमोद सूद पर पैसे का कारोबार करते थे। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी पैसों के लेन-देन से जुड़ा लग रहा है। कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर एसडीपीओ और एसएचओ मौजूद हैं और गहनता से जांच की जा रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे जल्द से जल्द न्याय और दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट