Bihar Land Survey: जमीन के मुआवजे के मामले में बड़े खेल का खुलासा, बड़े साहब ने गिरा दी गाज, दो को किया निलंबित, मचा हड़कंप

Bihar Land Survey: एक लिपिक और एक चपरासी पर एक किसान को उसकी जमीन के मुआवजे के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है। साथ हीं...

DM Motihari
बड़े साहब ने गिरा दी गाज- फोटो : Reporter

Bihar Land Survey: मोतीहारी के जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमि अधिग्रहण विभाग के एक लिपिक और एक चपरासी को निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर एक किसान को उसकी जमीन के मुआवजे के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है।भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक प्रियरंजन कुमार और परिचारी अर्जुन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।लिपिक प्रियरंजन कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है और उन्हें 'क' फॉर्म जारी किया गया है।

दोनों कर्मियों पर एक किसान से उसकी अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है।किसान ने डीएम को एक आवेदन देकर शिकायत की थी कि भारत-नेपाल पथ परियोजना के तहत अधिग्रहित उसकी जमीन का मुआवजा सभी दस्तावेज जमा करने के बावजूद नहीं दिया जा रहा है, और इसके बदले रिश्वत की मांग की जा रही है।

लिपिक प्रियरंजन कुमार का यह कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली-1976 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 का उल्लंघन है।संग्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिपिक प्रियरंजन कुमार के खिलाफ एक सप्ताह के भीतर 'क' फॉर्म में आरोप पत्र जिला गोपनीय कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

अर्जुन कुमार का मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय चकिया निर्धारित किया गया है।डीएम सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं, और इस कार्रवाई से रिश्वत मांगने वाले कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks