Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, फरार 250 अपराधियों के घर चलाया बुलडोजर, 3160 को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News :मोतिहारी पुलिस ने जिले में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले 250 से अधिक फरार अपराधियों के घर बुलडोज़र चलाया है. साथ ही 3 हज़ार से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, फरार 250 अपराधियों के घर चलाया बुलडोजर, 3160 को किया गिरफ्तार
अपराधियों पर शिकंजा - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतीहारी पुलिस अपराधियो ,ड्रग्स तस्कर,शराब माफियाओ व भूमाफियाओं की कमर तोड़ने के लिए दिन रात एक किए हुए है। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस मार्च महीना में अपराधियो पर आफत बनकर फरार अपराधियो के घर पहुची। पुलिस ने फरार 250 अपराधियो के घर पर बुलडोजर चलाकर कुर्की जप्ती की करवाई की। वही पुलिस के भय से 6 इनामी अपराधियो ने पुलिस के समक्ष व न्यायालय में सरेंडर किया। वही पुलिस ने 3160 अपराधियों ,शराब माफियाओ को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर भेजा। पुलिस के कार्रवाई से अपराधियो में हड़कंप मचा रहा।

 मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मार्च महीने में पुलिस ने अपराधियो,शराब माफियाओ,ड्रग्स तस्करों व भूमाफ़ियाएओ सहित कार्यालय में दलालों के बिरुद्ध  बड़ी करवाई करते हुए 3160 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वही 1268 ने पुलिस दबिश को लेकर सरेंडर किया है। पुलिस ने लक्ष्य बनाकर प्रतिदिन  100 लोगो को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है।पुलिस ने 27000 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद करने के साथ 570 शराब तस्करों को दबोचा है।

वही पुलिस ने अभियान चलाकर एक दिन में 250 फरार अपराधियो के घर का विधिवत कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया है। वही 419 फरार के घर पर इस्तेहार चस्पाया है। पुलिस ने अभियान अनुसंधान चलकर 28 को उम्र कैद की सजा दिलवाया है। वही 08 को एनडीपीएस को 10 वर्ष से अधिक की सजा दिलवाया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks