Bihar News : सरस्वती पूजा के पहले मोतिहारी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 2 सौ से अधिक डीजे को किया जब्त, कई डीजे संचालकों पर बॉन्ड डाउन की हुई कार्रवाई
Bihar News : सरस्वती पूजा से पहले मोतिहारी पुलिस ने बड़ी करवाई की है. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 सौ से अधिक डीजे जब्त किया है. साथ ही कई डीजे संचालकों पर बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की गयी है...पढ़िए आगे
MOTIHARI : मोतिहारी में बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात सख्त है। एसपी ने जिला के कई अनुमंडल मुख्यालय में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक कर पदाधिकारियो,पूजा समिति जनप्रतिनिद्धियो व गण्यमान लोगो को कई निर्देश दिए गए है।
वही एसपी ने बताया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। जुलूस में डीजे बजाने वाले पूजा समिति के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी । वही जिला में कई स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण व हर्षोउल्लास के साथ पूजा करने की अपील किया। वही जिला के कई थाना पुलिस ने करवाई करते हुए 200 डीजे को जब्त किया है। वही कई डीजे संचालको से बॉन्ड डाउन की करवाई किया है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। जुलूस में डीजे का प्रयोग करने वाले पूजा समिति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। वही बिना लाइसेंस के पूजा करने वाले के खिलाफ भी करवाई का निर्देश सभी थाना अध्यक्ष को दिया गया है। पूजा को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर 300 जगहों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही 2000 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति व 40 QRT टीम और BSAP की 4 कंपनियां तैनात की गई है। वज्र, दंगा पार्टी की तैनाती रहेगी।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट