FIR on RJD MLA : मोतिहारी में NHAI के अधिकारियों ने राजद विधायक पर दर्ज कराया एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला

MOTIHARI : जिले में सरकारी कार्य में बाधा डालने और डिवाइडर तोड़ने के आरोप में राजद विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। NHAI के पदाधिकारी ने कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज कुमार यादव सहित कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामला कोटवा थाना क्षेत्र के दीपाऊ में बने डिवाइडर तोड़ने व प्रशासन से बहस करने का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपउ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बने अवैध कट को बंद करने का कार्य शनिवार को प्रशासन द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान स्थानीय राजद विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और बंद किए जा चुके बैरियर को अपने हाथों से उखाड़ दिया। हैरानी की बात यह रही कि प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लेकिन बाद NHAI के पदाधिकारी ने राजद विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट