Bihar politics: नीतीश का चुनावी रोडमैप, सीएम अगले पांच वर्ष में देंगे एक करोड़ नौकरी और रोजगार
Bihar politics: मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मंच संभालते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी चुनावी रणनीति की स्पष्ट झलक दे दी।
Bihar politics: मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले मंच संभालते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी चुनावी रणनीति की स्पष्ट झलक दे दी। उन्होंने एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा कर बिहार के युवाओं को सीधा संदेश दिया कि अगली सरकार के लिए एजेंडा तैयार है—"रोजगार और राहत"।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मौजूदा कार्यकाल में अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियों और 29 लाख युवाओं को अन्य स्वरूप में रोजगार दिया गया है। आने वाले पांच वर्षों में यह आंकड़ा एक करोड़ तक ले जाने की बात कहकर नीतीश ने विपक्ष को सियासी चुनौती दे डाली।
नीतीश कुमार ने 2005 के पूर्ववर्ती शासन पर हमला बोलते हुए कहा कि तब विकास नाम की कोई चीज बिहार में नहीं थी। एनडीए की सरकार ने सड़क, पुल-पुलिया, शौचालय, हर घर बिजली और टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने जैसी योजनाओं से बदलाव की इबारत लिखी है।
सबसे बड़ी घोषणा के तौर पर नीतीश ने मुफ्त बिजली देने की बात कही—एक ऐसा निर्णय जो सीधे आम जनता की जेब से जुड़ा है। वृद्ध, दिव्यांग और विधवा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने का ऐलान भी किया गया, जिससे 1 करोड़ 11 लाख लोगों को लाभ मिलने का दावा है।
राजनीति के इस मंच से नीतीश ने केंद्र सरकार की भी सराहना की और बताया कि 50 हजार करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई है। साफ है, 2025 की बिसात बिछ चुकी है—नीतीश ने मोहरे चला दिए हैं।