Motihari News:मंच पर अधिकारी डिब्बा बंद मिठाई और वेस्लरी में मस्त, चिलचिलाती धूप में पानी के लिए जद्दोजहद करते दिखे बच्चे
Motihari News:मोतीहारी के गांधी मैदान में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के टॉर्च टूर यात्रा कार्यक्रम में घोर अव्यवस्था देखने को मिली।

Motihari News:मोतीहारी के गांधी मैदान में गुरुवार, 24 अप्रैल को आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के टॉर्च टूर यात्रा कार्यक्रम में घोर अव्यवस्था देखने को मिली। जहां एक ओर मंच पर अधिकारी बंद डिब्बे की मिठाइयों और वेस्लरी पानी का लुत्फ़ उठा रहे थे, वहीं दूसरी ओर मैदान में खड़े सरकारी स्कूलों के सैकड़ों बच्चे चिलचिलाती धूप में बिना पानी और नाश्ते के परेशान नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी—ठंडा पानी, नाश्ता और बैग तक—but वहीं फील्ड में खड़े बच्चे भूख और प्यास से बेहाल हो गए। बच्चों की ओर न तो किसी अधिकारी ने देखा और न ही उनके लिए किसी तरह की राहत की व्यवस्था की गई।
यह आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इस टॉर्च यात्रा का उद्देश्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, जो 4 मई से 15 मई तक पटना, गया, भागलपुर, राजगीर और बेगूसराय में होना है, उसके लिए जनजागरूकता फैलाना था।
लेकिन जिस तरह से स्थानीय स्तर पर बच्चों की उपेक्षा हुई, वह पूरे कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़ा करता है। एक ओर जहां मंच पर बैठे अफसर खुद के लिए पूरी सुविधा सुनिश्चित कर रहे थे, वहीं कार्यक्रम के असली नायक—बच्चे—धूप में बेहाल खड़े नज़र आए।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या खेल विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर सुधारात्मक कदम उठाता है, या फिर यह आयोजन भी सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह जाएगा।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार