DGP के निर्देश पर SP का महाकुर्की अभियान, हर दिन 100 अपराधियों,बलात्कारियों और तस्करों के घर पर चल रहा कानूनी हथौड़ा

मोतिहारी में अपराधियों की धडपकड तेज- फोटो : हिमांशु मिश्रा

Motihari -  DGP के निर्देश पर एसपी  स्वर्ण प्रभात ने अपराधियो,बलात्कारियों,तस्करों  के बिरुद्ध जिला में अभियान चलाकर करवाई में जुटे है। 5 दिन चलने वाले महाकुर्की अभियान के प्रथम दिन ही 100 अपराधियो,बलात्कारियों ,ड्रग्स तस्कर,शराब माफियाओ के घर पर कानून का हथौड़ा चला है।पुलिस के हथौड़ा देख दनादन अपराधी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे है।पुलिस महाकुर्की अभियान के तहत दो दिनों में 200 फरार अपराधियों,बलात्कारियों, तस्करों और माफियाओं के घरों पर कुर्की की कार्रवाई किया है।

जिले के विभिन्न थानों से आए डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारी इस अभियान में शामिल रहे। पुलिस के इस बड़े काफिले को देखकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया।दो  दिन में पुलिस ने 200 से अधिक फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी की। इनमें प्रथम दिन से 46 घरों की संपत्ति को जब्त किया गया। पुलिस के पहुंचते ही डर के मारे 15  अपराधियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि 06 को गिरफ्तार कर लिया गया।, 33 अभियुक्तों द्वारा रिकॉल दिया गया।पुलिस के इस बड़ी करवाई से फरार अपराधियो में हड़कंप मच गया है।

 फिल्मी स्टाइल में 10 बजते ही एसपी के नेतृत्व में लाइन से लेकर थाना ,डीएसपी ,सर्किल इंस्पेक्टर सहित पुलिस गाड़ी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ लक्ष्य पर पुलिस निकलने लगती है।।सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस  बड़ा बड़ा हथौड़ा ट्रेक्टर के साथ देख लोग चकित हो जा रहे है कि  आखिर क्या होने जा रहा है? शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में एक साथ कुर्की की कार्रवाई शुरू की जा रही है।।जो करवाई देर शाम तक चलती रही ।महाकुर्की अभियान में पुलिस अभ्युक्तो की जंगला चौखट तक नही छोड़ रही है।पुलिस के करवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Report - himanshu mishra