Bihar land Survey:जमीन दलालों को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस,संपत्ति भी होगी जब्त,थानेदारों को लिस्ट तैयार करने का सख्त आदेश

Bihar land Survey: जमीन दलालों पर पुलिस कार्रवाई तेज करेगी। इसे लेकर लेकर थानावार लिस्ट तैयार करने का आदेश जारी किया गया है।

जमीन दलालों को जेल भेजने की तैयारी- फोटो : Reporter

Bihar land Survey:बिहार पुलिस ने जमीन दलालों और अवैध भूमि कारोबारियों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। पुलिस विभाग ने इस अभियान के तहत विभिन्न जिलों में जांच और छापेमारी करने का निर्णय लिया है। इसमें उन व्यक्तियों और समूहों को लक्षित किया जाएगा जो अवैध रूप से जमीन खरीदने, बेचने या कब्जा करने में संलग्न हैं।

इसी क्रम में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी थाना प्रभारियों को शीर्ष दस भूमाफिया और शराब तस्करों की सूची एक सप्ताह में बनाने का निर्देश दिया गया है। सूची शीघ्र ही प्रकाशित कर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

मोतिहारी एसपी आम जनता को भी सुरक्षित करना चाहते है, जो अक्सर जमीन दलालों के शिकार बनते हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से भूमि संबंधी अपराधों में कमी आएगी और लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था पर बढ़ेगा।

एसपी स्वर्ण प्रभात जिले में अपराधियों, और भूमाफियाओं के खिलाफ चल रहे स्पेशल ड्राइव का जायजा लेने के लिए लगातार चेंकिंग भी कर रहे है। 

बहरहाल मोतिहारी  पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान से उम्मीद की जा रही है किजिले  में भूमि विवादों में  कमी आएगी, साथ हीं  अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार