Bihar News: सम्राट चौधरी की पुलिस पर हत्या का आरोप ! मोतिहारी में आधी रात को बेतिया पुलिस की छापेमारी, अचानक पैक्स सदस्य की हुई मौत, भारी बवाल

Bihar News: बिहार पुलिस पर हत्या का आरोप लगा है। जानकारी अनुसार मोतिहारी में बेतिया पुलिस आधी रात को छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान पैक्स सदस्य की मौत हो गई जिसके बाद सियासी बवाल तेज हो गई।

बिहार पुलिस पर हत्या का आरोप! - फोटो : social media

Bihar News: बिहार की मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गृह मंत्री सम्राट चौधरी की बिहार पुलिस पर हत्या का आरोप लगा है। एक ओर जहां सम्राट चौधरी क्राइम कंट्रोल के लिए लगातार निर्देश जारी कर रहे हैं और बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अब पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगा है। मामला मोतिहारी का है। जहां देर रात बेतिया पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस छापेमारी के दौरान एक महिला को सिपाहियों ने सीढ़ी से धक्का दे दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस मौके से फरार हो गई। 

पुलिस पर हत्या का आरोप 

दरअसल, पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नयागांव का है। जहां आधी रात को हुई पुलिस छापेमारी के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान नयागांव निवासी 50 वर्षीय बच्चियां देवी के रूप में हुई है, जो पैक्स कमेटी की सदस्य बताई जा रही हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार, बाइक चोरी के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बेतिया जिले के नौतन थाना की पुलिस आधी रात को नयागांव पहुंची थी।

परिजनों का आरोप 

परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने बच्चियां देवी को सीढ़ी से धक्का दे दिया, जिससे गिरकर उनकी मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर नौतन थाना की पुलिस मौके से वाहन लेकर फरार हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहाड़पुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी को पकड़ने पुलिस पहुंची थी, वह मौके से फरार हो गया। 

इस कारण छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका का पुत्र सतेंद्र महतो बाइक चोरी के मामले में आरोपी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी। इस मामले में यह भी आरोप सामने आया है कि नौतन थाना की पुलिस ने पहाड़पुर थाना को बिना सूचना दिए ही छापेमारी की, जो नियमों के खिलाफ बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर अरेराज के डीएसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नयागांव में बाइक चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बेतिया जिले की नौतन थाना पुलिस आई थी।

जांच में जुटी पुलिस 

छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गया, जबकि घर में मौजूद एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस पर सीढ़ी से धक्का देने का आरोप लगाया है, जबकि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट