Motihari News: मोतीहारी में महिला दरोगा की शर्मनाक करतूत, रेप पीड़िता की इस शिकायत पर एसपी ने नाप दिया, मचा हड़कंप

Motihari News:एक रेप पीड़िता की पीड़ा को नजरअंदाज कर, हरसिद्धि थाना की महिला दरोगा पिंकी कुमारी ने मानवता को शर्मसार कर देने वाला कृत्य किया।

Motihari SP
महिला दरोगा की शर्मनाक करतूत- फोटो : Reporter

Motihari News: एक रेप पीड़िता की पीड़ा को नजरअंदाज कर, हरसिद्धि थाना की महिला दरोगा पिंकी कुमारी ने मानवता को शर्मसार कर देने वाला कृत्य किया। पीड़िता को मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए लग्जरी गाड़ी की मांग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, दरोगा ने कोर्ट के नाम पर खर्चे की भी डिमांड की। इस घिनौने कृत्य का खुलासा तब हुआ, जब दरोगा और पीड़िता के रिश्तेदार के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतीहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा पिंकी कुमारी को निलंबित कर दिया।

रेप पीड़िता की आपबीती और दरोगा की लापरवाही

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 अप्रैल को एक युवती के साथ रेप की दिल दहला देने वाली घटना हुई। पीड़िता ने उसी दिन थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन हैरानी की बात है कि दरोगा पिंकी कुमारी ने तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ने के बाद ही दरोगा ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। लेकिन इस दौरान दरोगा की संवेदनहीनता तब सामने आई, जब उन्होंने पीड़िता के रिश्तेदार से मेडिकल जांच और कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बोलरो जैसी लग्जरी गाड़ी की मांग की। 

वायरल ऑडियो में साफ सुनाई देता है कि पीड़िता का रिश्तेदार आर्थिक तंगी का हवाला देकर बोलरो गाड़ी की व्यवस्था करने में असमर्थता जताता है, लेकिन दरोगा हर हाल में लग्जरी गाड़ी की जिद पर अड़ी रहती है। इतना ही नहीं, वह कोर्ट के लिए अतिरिक्त खर्चे की भी मांग करती है। इस ऑडियो ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

वायरल ऑडियो ने खोली पोल, एसपी ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर ऑडियो के वायरल होने के बाद मोतीहारी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने तुरंत अरेराज डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच में ऑडियो की सत्यता सामने आने के बाद एसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दरोगा पिंकी कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, "वायरल ऑडियो की जांच अरेराज डीएसपी से कराई गई। जांच में मामला सत्य पाया गया, जिसके आधार पर हरसिद्धि थाना में तैनात दरोगा पिंकी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।" 

पुलिस की संवेदनहीनता पर उठे सवाल

यह मामला पुलिस की कार्यप्रणाली और रेप जैसे संवेदनशील मामलों में उनकी लापरवाही को उजागर करता है। एक महिला दरोगा द्वारा रेप पीड़िता के प्रति इस तरह का व्यवहार न केवल शर्मनाक है

बहरहाल मामले की जांच अभी जारी है, और यह देखना बाकी है कि निलंबन के बाद दरोगा पिंकी कुमारी के खिलाफ और क्या कार्रवाई होती है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार