Bihar News : मोतिहारी में चंवर में एक साथ तीन शव मिलने से मिलने से मचा हड़कंप, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Bihar News : मोतिहारी में एक साथ तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीँ लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है....पढ़िए आगे
                                    चंवर में मिला शव - फोटो : HIMANSHU 
                                
                    Motihari : मोतिहारी में चेवर में पानी में तीन सड़े गले शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गयी। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की सूचना थाना को दिया। सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
ग्रामीणों के अनुसार शव के कपड़े से तीनों का शव युवती व महिला का बताया जा रहा है। शव वृन्दावन चेवर में मिला है। चकिया डीएसपी ने बताया कि सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस पहुंची हुई है। चकिया थाना पुलिस भी पहुंची हुई है। महिला और युवती के शव की पहचान किया जा रहा है।
हालाँकि ग्रामीणों ने तीनों की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट