पटना के बाद अब इस शहर में महिलाओं के लिए चलेगी पिंक बस, होंगी महिला ड्राइवर और कंडक्टर, रूट और किराया भी तय
पटना की तर्ज पर मुंगेर की सड़कों पर भी दौड़ेंगी पिंक बसें, राज्य परिवहन की ओर से इन बसों को खासकर महिलाओं के लिए ही चलाया जा रहा है, जिसमे महिला ड्राइवर और कंडक्टर होंगी इसके अलावा इस बस मे सेनेटरी पैड एटीएम भी लगा हुआ है
Munger - बिहार सरकार द्वारा महिलाओं कि सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर बिहार राज्य परिवहन विभाग की ओर से पटना की तर्ज पर अब मुंगेर की सड़कों पर पिंक बसों को चलाया जाएगा जिसके लिए पिंक बस मुंगेर आ चुकी है जिसे शास्त्री नगर स्थित बस डिपो मे रखा गया है।
ये बसें अभी जमालपुर से लेकर बरियारपुर तक चलेंगी, इन बसों का किराया भी अन्य यात्री वाहनों से काफी कम रखा गया है, जमालपुर से मुंगेर तक के लिए 18 ₹ और जमालपुर से बरियारपुर तक के लिए 27 ₹ महिलाओं को देना पड़ेगा,इस बस मे महिलाओं और लड़कियों के बैठने के लिए कुल 22 सीट है।इन बसों को महिला ड्राइवर चलाएंगी और टिकट महिला कंडक्टर काटेंगी।
बस में सैनेटरी पैड मशीन
इस बस मे खास बात ये है कि पीरियड के दिनों मे बसों से यात्रा करने वाली महिलाओं एवं लड़कियों के लिए बस के अंदर सेनेटरी पैड एटीएम भी लगाया गया है जिसमे पांच रूपये का कॉइन डालने पर एक सेनेटरी पैड बाहर आ जाएगा।
ये बस प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी, बस के अंदर आग से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र की भी व्यवस्था की गई है।
मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट