Bihar Vidhansabha chunav 2025: मुंगेर में सियासी संग्राम, जन सुराज का तीसरा मोर्चा मैदान में, परंपरागत सियासत को चुनौती
Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में मुंगेर ज़िला एक बार फिर सियासी हलचल का केंद्र बना हुआ है। तीन विधानसभाएँ तारापुर, मुंगेर और जमालपुर — इस बार खास चर्चा में हैं, जहाँ जदयू, भाजपा और राजद जैसे पुराने सियासी दिग्गजों के बीच अब जन सुराज ने एक तीसरे विकल्प के तौर पर अपनी दस्तक दी है।राजनीति के गलियारों में यह सवाल गूंज रहा है कि क्या प्रशांत किशोर की रणनीति जनता के दिल तक पहुंच पाएगी या फिर परंपरागत सियासी समीकरण ही निर्णायक रहेंगे?
इस बार जन सुराज पार्टी ने अपनी रणनीति को पूरी मजबूती से ज़मीन पर उतारने की कोशिश की है।जमालपुर से रिटायर्ड IAS ललन यादव को उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने प्रशासनिक छवि पर दांव खेला है।तारापुर से डॉ. संतोष, जो पेशे से चिकित्सक हैं, को टिकट देकर जनता की सेवा और जनहित की राजनीति को मुद्दा बनाया गया है।वहीं मुंगेर से जिला परिषद सदस्य संजय सिंह को उतारकर पार्टी ने जमीनी जुड़ाव पर भरोसा जताया है।
तीनों प्रत्याशी इस समय अपने-अपने इलाक़ों में डोर-टू-डोर कैंपेन, बाइक रैली और जनसंवाद कार्यक्रमों के ज़रिए मतदाताओं के बीच पैठ बनाने में जुटे हैं।
जदयू, भाजपा और राजद के नेताओं ने अपने-अपने गढ़ बचाने के लिए पूरा जोर लगा रखा है, लेकिन जन सुराज की एंट्री ने समीकरणों को पेचीदा बना दिया है।
मुंगेर की गलियों में अब चर्चा है कि क्या इस बार जनता जात-पात से ऊपर उठकर नए चेहरों पर भरोसा करेगी,या फिर सियासत का पलड़ा वही पुरानी पार्टी लाइनों पर झुकेगा?जमालपुर से लेकर तारापुर तक जन सुराज के कार्यकर्ता जनता की सरकार, जनता के लिए का नारा देते हुए गांव-गांव जा रहे हैं।
वहीं परंपरागत दलों के लिए यह एक चेतावनी की घंटी भी है कि जनता अब सिर्फ वादों से नहीं, काम और विश्वसनीयता की राजनीति देखना चाहती है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान