रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर जनरल एचआर ने जमालपुर कारखाना का किया निरीक्षण, परियोजनाओं का लिया
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एचआर दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे। उन्होंने रेल कारखाना जमालपुर का निरीक्षण किया।
![Railway Board Railway Board](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/6Feb2025/06022025140151-0-dbe31a84-5925-4eae-b88d-23b042a3c118-2025140151.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Railway Board HR Director In Munger: रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एचआर, आर. राजागोपाल ने जमालपुर रेल कारखाना का दो दिवसीय दौरा किया।उन्होंने कारखाने के कुशल कारीगरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में जमालपुर कारखाना का कद लगातार बढ़ रहा है।
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एचआर, आर. राजागोपाल ने कहा कि यह कारखाना भारतीय रेलवे का अभिन्न अंग है और इसकी शुरुआत इसी कारखाने से हुई थी।उन्होंने जमालपुर वर्कशॉप के सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल की अगुवाई में जमालपुर वर्कशॉप द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।उन्होंने 8 व्हीलर इलेक्ट्रिक टावर कार के निर्माण और 140 टन क्रेन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया।
रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल एचआर, आर. राजागोपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जमालपुर कारखाने में मरम्मत कार्य का वर्कलोड भी बढ़ाया जाएगा।उन्होंने बीएलसी शॉप, बीटीसी शॉप, डब्लूआरएस टू, पॉवर हाउस, जमालपुर कारखाना हेरीटेज, टीपीएस शॉप सहित अन्य शॉपों का निरीक्षण किया।
उनके साथ डिप्टी प्रोडक्शन डॉ. अभ्युदय, डिप्टी क्रेन दीपक कुमार गुप्ता, इरिमी के डीन अनिल कुमार द्विवेदी, वरिष्ट आचार्य डब्लूएमटी जनार्धन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान