Bihar Election 2025 : मुंगेर में गंगा पार बनाये गए एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्र, नाव से रवाना हुए मतदान कर्मी
MUNGER : मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आज गंगा पार स्थित मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। मुंगेर विधानसभा के अंतर्गत पाँच पंचायतें ऐसी हैं जो गंगा के उस पार स्थित हैं, और इन क्षेत्रों में कुल 13 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर समय से पहुँचने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं।
नाव ही एकमात्र सहारा: तीन केंद्रों तक पहुँचने का दुर्गम रास्ता
गंगा पार स्थित 13 मतदान केंद्रों में से तीन केंद्र - सीताचरण, जाफरनगर और परोरा टोला कुतलुपुर - ऐसे हैं, जहाँ तक पहुँचने के लिए नाव ही एकमात्र साधन है। इन दुर्गम केंद्रों तक चुनाव सामग्री और मतदानकर्मियों को पहुँचाना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे नावों की विशेष व्यवस्था करके पूरा किया गया है।
डिस्पैच सेंटर से सामग्री लेकर बबुआ घाट पहुँचे कर्मी
मतदान कर्मियों को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से ईवीएम और अन्य आवश्यक मतदान सामग्री दी गई। सामग्री प्राप्त करने के बाद, मतदान दल और सुरक्षाकर्मी ट्रकों या अन्य वाहनों से शहर के बबुआ घाट पहुँचे। यहाँ पहले से ही प्रशासन द्वारा गंगा पार जाने के लिए नावों की व्यवस्था की गई थी।
नावों पर सवार होकर रवाना हुए मतदान दल और सुरक्षाकर्मी
बबुआ घाट पर, मतदान दल सुरक्षाकर्मियों के साथ नावों पर सवार हुए। नावों के माध्यम से इन दलों को गंगा नदी पार कर अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। यह विशेष अभियान सुनिश्चित करता है कि गंगा पार के क्षेत्रों में रहने वाले मतदाता भी निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम और प्रशासन की तैयारी
गंगा पार के इन संवेदनशील और दुर्गम मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि सभी मतदान दलों को सुरक्षित रूप से मतदान केंद्र तक पहुँचाने और चुनाव संपन्न होने के बाद उनकी वापसी के लिए पर्याप्त पुलिस बल और अतिरिक्त नावों की व्यवस्था की गई है। यह दिखाता है कि निर्वाचन आयोग दूर-दराज के क्षेत्रों में भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट