Bihar Crime News : मुंगेर पुलिस ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, दो पिस्टल किया बरामद

MUNGER : मुंगेर में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियारचक गंगा घाट पर नाव से उतरते ही दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल  बरामद किया. वह दियारा क्षेत्र में संचालित हो रहे मिनीगन फैक्टरी संचालको से हथियार खरीद कर नाव से लौट रहा था कि तभी मनियारचक घाट पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। 

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सीताकुंड डीह लक्ष्मीपुर का रहने वाले है. ये दोनों पूर्व मे भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुके है।

बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को सूचना मिली कि तारापुर दियारा क्षेत्र से कुछ लोग अवैध हथियार लेकर नाव से चले है, जो मनियारचक गंगा घाट पर उतरने वाले है. तत्काल पुलिस मनियारचक गंगा घाट पहुंची. जब नाव से लोग उतरे तो सभी को रोक कर तलाशी पुलिस ने ली. इसी दौरान दो लोगों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 

तलाशी के क्रम में उसके पास से दो पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही सीताकुंड डीह लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोती लाल सिंह का पुत्र ललन कुमार एवं सुधीर सिंह का पुत्र रंजीत कुमार है।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट