Munger illegal liquor: मुंगेर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 140 लीटर महुआ शराब जब्त, चार धंधेबाज गिरफ्तार
Munger illegal liquor: मुंगेर में मुफस्सिल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। गंगापार जाफरनगर दियारा में छापेमारी कर 140 लीटर महुआ देशी शराब जब्त किया और चार धंधेबाज गिरफ्तार हुए।
Munger illegal liquor: मुंगेर मे मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगापार जाफरनगर दियारा के समीप हेरुदियारा में छापेमारी की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में अवैध रूप से देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से देशी शराब की एक भट्ठी को ध्वस्त किया और वहां से 140 लीटर महुआ देशी शराब जब्त की।
छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में संलिप्त चार धंधेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी मौके पर शराब बनाते हुए पकड़े गए हैं। थाना लौटने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट