Bihar News : मुंगेर से हथियार सप्लायर को पकड़कर बंगाल ले गयी पुलिस, छापेमारी से इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News : मुंगेर से हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल की एसटीएफ ले गयी. अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया.....पढ़िए आगे

हथियार तस्कर गिरफ्तार - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUNGER : पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, बिहार के मुंगेर जिले से एक संदिग्ध हथियार तस्कर श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव में बुधवार की अहले सुबह की गई। श्रवण कुमार चौबीस परगना जिले के देगंगा थाना में दर्ज एक हथियार तस्करी के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त था, जिस पर तस्करों को अवैध हथियार सप्लाई करने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद, STF न्यायालय के आदेश पर आरोपी को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई।

मुंगेर पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल STF की एक पाँच सदस्यीय टीम बुधवार की सुबह मुंगेर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से जानकीनगर गांव में छापेमारी की। सफलतापूर्वक गिरफ्तारी के बाद, आरोपी श्रवण कुमार का सदर अस्पताल मुंगेर में मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके उपरांत, उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आवश्यक आदेश प्राप्त करने के बाद, STF की टीम श्रवण कुमार को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हो गई, जहाँ उसे मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

हथियार तस्करी का मामला और अनुसंधान

STF टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई 24 परगना जिले के देगंगा थाना में दर्ज कांड संख्या 552/2024 से जुड़ी है। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब देगंगा थाना पुलिस ने 15 सितंबर 2024 को एक हथियार तस्कर, अब्दुल हन्नान को 7 पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। अब्दुल हन्नान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालीचक थाना क्षेत्र का निवासी है।

ऑनलाइन सबूत से खुला राज

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान, अब्दुल हन्नान ने खुलासा किया कि उसने ये अवैध हथियार मुंगेर के श्रवण कुमार से खरीदे थे। अब्दुल हन्नान ने श्रवण कुमार को किए गए पैसों के लेनदेन का ऑनलाइन सबूत भी पुलिस को मुहैया कराया। अनुसंधान के दौरान, इन साक्ष्यों के आधार पर श्रवण कुमार को इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। STF की यह कार्रवाई मुंगेर से पश्चिम बंगाल तक फैले अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है।

तस्करों के नेटवर्क पर वार

श्रवण कुमार की गिरफ्तारी हथियार तस्करों के उस नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मुंगेर को अवैध हथियारों का गढ़ बनाकर देश के अन्य हिस्सों में उनकी सप्लाई करता है। एसटीएफ की यह सफलता दर्शाती है कि अंतर-राज्यीय पुलिस सहयोग से संगठित अपराधों पर लगाम लगाना संभव है। अब पश्चिम बंगाल में होने वाली आगे की पूछताछ से इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके संचालन के तरीकों का खुलासा होने की उम्मीद है। 

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट