ससुराल आए युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, पत्नी और सास पर लगा हत्या का आरोप
Munger - मुंगेर मे नयारामनगर थाना क्षेत्र के चमनगढ़ गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान विक्रम पासवान (पिता— वीदो पासवान) निवासी अलौली, खगड़िया के रूप में हुई है। विक्रम का शव उसके ससुराल स्थित घर के पीछे एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची, जहां पाया कि ससुराल वालों ने शव को फांसी से उतारकर जमीन पर लिटा दिया था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
8 साल पहले हुई शादी
विक्रम की शादी 8 वर्ष पहले चमनगढ़ निवासी रामविलास पासवान की बेटी अमृता से हुई थी। शादी के बाद अमृता अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थी। कई बार समझाने के बाद वह ससुराल जाती भी थी तो एक-दो महीने में फिर मायके लौट आती थी।
इस बीच दंपती को एक संतान भी हुआ।विक्रम बाहर मजदूरी कर परिवार चलाता था। चार दिन पहले ही वह कमाई कर अपने ससुराल आया था, जहां पर उसका शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।
मृतक के पिता वीदो पासवान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू और सास ने मिलकर विक्रम की हत्या की है और हत्या के बाद शव को पेड़ में लटकाया गया है।
मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया।
रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान