Bihar News: खुद के गांव में रोड नहीं बनवा पाए विधायक जी, राजद के MLA मुन्ना यादव के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा

Bihar News: 500 मीटर सड़क के लिए मीनापुर के राजद विधायक मुन्ना यादव का अपने ही गांव के लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।..

राजद के MLA मुन्ना यादव के खिलाफ जनता ने खोला मोर्चा- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में सियासी पारा इन दिनों गर्म है. वजह कोई बड़ी परियोजना या करोड़ों का बजट नहीं, बल्कि महज़ 500 मीटर सड़क है जो पिछले पाँच साल से टूटी पड़ी है. और यह सड़क भी कहीं दूर की नहीं, बल्कि राजद विधायक मुन्ना यादव के अपने गांव डूमरबाना सहनी टोला में है.

गांव के लोगों का आरोप है कि विधायक जी, विधानसभा में विकास की बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन अपने ही घर तक जाने वाली सड़क को ठीक कराने में नाकाम रहे. नतीजा चुनाव से पहले ही जनता ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बैनर-पोस्टर में साफ चेतावनी लिखी गई है कि मीनापुर विधानसभा क्षेत्र, हम डूमरबाना ग्रामवासी मतदान का बहिष्कार करते हैं. रोड नहीं तो वोट नहीं.

गांववालों का कहना है कि 500 मीटर की इस सड़क के लिए उन्होंने कई बार मांग उठाई, लेकिन विधायक और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अगर चुनाव से पहले सड़क नहीं बनी, तो इस बार का वोट किसी और को जाएगा या बिल्कुल नहीं जाएगा.

यह विरोध केवल नाराजगी नहीं, बल्कि चुनावी संदेश भी है. मीनापुर की जनता साफ कर रही है कि "विकास" की राजनीति कागज़ी नहीं, ज़मीनी होनी चाहिए. पिछले पाँच साल में गांव की इस छोटी सी सड़क की मरम्मत न होना, विपक्ष को भी हमला करने का मौका दे सकता है.

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह विरोध चुनावी सीज़न में मुन्ना यादव के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. क्योंकि जनता का गुस्सा अगर अपने ही गांव से उठकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में फैल गया, तो "500 मीटर" की यह सड़क 2025 के चुनावी सफर में विधायक जी के लिए लंबा और मुश्किल रास्ता साबित हो सकती है.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा