Bihar News : दो मंजिले मकान में लगी भीषण आग, इंटर की परीक्षा देने आई भगिनी और मामा की हुई मौत, मामी गंभीर रूप से हुई जख्मी

Bihar News : दो मंजिले मकान में भीषण आग लगने से मामा भगिनी की मौके पर मौत हो गयी. वहीँ इस घटना में मामी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.....पढ़िए आगे

घर में लगी आग - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहाँ अचानक एक दो मंजिले घर में लगी भीषण आग में मामा और भगिनी की झुलसने से मौत हो गई है। वही इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियाँ ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीँ स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लोगों की जान बच गई। 

बता दे कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काँटी थाना क्षेत्र गरम चौक की है। जहाँ आज शाम अचानक एक दो तले मकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। वही अचानक लगे इस आग के कारण झुलसने से मांमां और भगनी की मौत हो गई है। जबकि स्थानीय लोगों की तत्परता से दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। मृतकों में मिथिलेश (35) और इनकी भांजी शालू कुमार (17) शामिल हैं। वहीं, घायलों में मिथिलेश की पत्नी है। 

इस मामले की सूचना जैसे ही अग्निशमन विभाग की टीम को मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने का कारण क्या कुछ है। यह अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट