Bihar News : मुजफ्फरपुर में सोशल मीडिया में युवक के हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : पुलिस की तमाम चेतावनी के बावजूद लोग सरेआम हथियार लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में एक बार फिर एक युवक द्वारा हथियार लहराने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

बता दे की एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ मुजफ्फरपुर की पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कहती है तो दूसरी तरफ पुलिस के आदेश को धत्ता बताते हुए सरेआम हथियार लहराने का वीडियो इन सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आ रहा है। 

इसी कड़ी में एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की युवक हाथ में कट्टा लिए हुए हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टी news 4 nation नहीं करता है। 

लेकिन सूत्रों की माने तो वायरल वीडियो में दिख रहा युवक सकरा थाना क्षेत्र के मिश्लौलिया गांव का बताया जा रहा है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब देखना होगा की इस तरह से पुलिस के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले युवक तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट