Bihar News:दोस्त को बचाने के चक्कर में डूबा एयरफोर्स जवान , गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा
Bihar News: एयरफोर्स जवान अपने एक दोस्त के साथ उत्तराखंड के भीमताल गया था और दोस्त को डूबने से बचाने के प्रयास में खुद भी पानी में समा गया। दुर्भाग्यवश, दोनों की मौत हो गई।
Bihar News:मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गनियारी गांव का लाल, एयरफोर्स जवान साहिल कुमार, एक दर्दनाक हादसे में विदा हो गया। उत्तराखंड के भीमताल थाना क्षेत्र के मुसाताल झील में डूबने से साहिल की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब साहिल अपने एक दोस्त के साथ वहां गया था और दोस्त को डूबने से बचाने के प्रयास में खुद भी पानी में समा गया। दुर्भाग्यवश, दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, साहिल कुमार पठानकोट में एयरफोर्स की टेक्निकल विंग में तैनात थे। कुछ दिनों की छुट्टी लेकर वह उत्तराखंड घूमने गए थे, जहां यह हृदयविदारक हादसा हुआ। जैसे ही यह ख़बर साहिल के गांव गनियारी पहुंची, गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता मुन्ना राय और मां किरण देवी का गम से बुरा हाल है। साहिल अपने घर का सबसे होनहार और जिम्मेदार बेटा था। उसकी असामयिक मृत्यु ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। मोहल्ले में हर आँख नम है और हर जुबान पर बस यही सवाल—"इतना होनहार बेटा... ऐसे कैसे चला गया?"
स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिल न सिर्फ बहादुर जवान था, बल्कि एक नेकदिल इंसान भी था। दोस्त को बचाने की कोशिश में उसने अपनी जान की परवाह नहीं की,।प्रशासन और सेना की ओर से शव को घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अंतिम दर्शन और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां गांव में की जा रही हैं।
रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा