Bihar News: आवेदनकर्ता 'दरिंदा', पिता का नाम 'राक्षस', मुजफ्फरपुर में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आया अजीबो-गरीब आवेदन
Bihar News: बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अजीबो-गरीब आवेदन आ रहे हैं। ऐसा ही एक आवेदन मुजफ्फरपुर में आया है..जिसे देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए।
Bihar News: बिहार में डॉगी का आवासीय प्रमाण पत्र बनने के बाद जहां एक तरफ सरकारी कर्मियों के कार्यशैली को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया था तो वहीं अब उस मामले के सामने आने बाद अब तमाम जिला प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के दो अलग अलग प्रखंड में फर्जी नाम से आवासीय बनवाने के लिए किए गए आवेदन को निरस्त कर दिया गया है वहीं दोनों मामलों को लेकर अब प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
नीतीश कुमार के फोटो पर आवेदन
पहला मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड का है। जहां फर्जी तरीके से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम और फोटो लगाकर फर्जी तरीके से आवासीय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। जिसमें मोबाइल नंबर भी गलत अंकित किया गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद सरैया के राजस्व कर्मी ने पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसके बाद अब सरैया थाना की पुलिस और साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरिंदा के नाम पर आवेदन
वहीं अब एक नया मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड से सामने आया है। जहां के राजस्व कर्मी को एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें आवेदनकर्ता ने अपना नाम 'दरिंदा' पिता का नाम राक्षस माता का नाम कराफ्टन और आवेदनकर्ता ने फोटो के स्थान पर कार्टून लगाया है और पता औराई प्रखंड के खेतलपुर का दिया गया है और यह आवेदन 24 जुलाई को किया गया है। अब मामला राजस्वकर्मी के संज्ञान में आने के बाद आवेदन को निरस्त कर दिया गया है।
जांच में जुटे अधिकारी
मामले को लेकर राजस्वकर्मी ने अपने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले को लेकर राजस्व कर्मी के द्वारा औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट