Bihar News : मुजफ्फरपुर हाईवे पर छिनतई की कोशिश, बदमाश को लोगों ने पकड़ा, जमकर पीटा, पुलिस के किया हवाले

Bihar News : मुजफ्फरपुर में राहगीर से छिनतई करते बदमाश को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी.....पढ़िए आगे

बदमाश की पिटाई - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर NH-28 पर राहगीरों के साथ छिनतई करने वाले एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

छिनतई की वारदात और गिरफ्तारी

यह पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के पास का है। सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर चौक निवासी सुजीत कुमार सिंह एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री हैं। वे वैशाली जिले के गरौल में एक हीरो शोरूम का काम खत्म करके शाम को मुजफ्फरपुर होते हुए अपने घर लौट रहे थे। रेपुरा के समीप, पीछे से आए एक बाइक सवार बदमाश ने उनसे समस्तीपुर जाने का रास्ता पूछा। रास्ता पूछने के क्रम में ही बदमाश ने सुजीत कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उनसे पैसे और मोबाइल की मांग करने लगा। इसी दौरान, मौके पर कुछ और बाइक सवार राहगीर पहुँच गए। सभी लोगों ने मिलकर तत्काल बदमाश को घेर लिया और पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना सकरा थाने की पुलिस को दी।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सूचना मिलते ही सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और पकड़े गए बदमाश को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

पहले भी वारदात

आपको बता दें कि सकरा थाना क्षेत्र का यह वही स्थान है, जहाँ पहले भी कई आपराधिक वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके हैं। हालांकि, इस बार स्थानीय लोगों की तत्परता से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट